BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

हरियाणा में 4 आईएएस-एचसीएस का ट्रांसफर, सरकार ने जारी की लिस्ट, जानिए किसको कहां भेजा गया


IPS Transfer


Haryana News: हरियाणा सरकार की ओर से 4 आईएएस-एचसीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में 2021 बैच के आईएएस लक्षित सरीन को कालका सब डिवीजनल ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। 


इससे पहले वह अंबाला में एसडीओ सिविल के पद की जिम्मेदारी देख रहे थे। इसके साथ ही वह अंबाला कैंट में ही गवर्नमेंट लैंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में स्टेट ऑफिसर भी थे।


हरियाणा सरकार ने 2 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए।


2021 बैच के आईएएस अधिकारी लक्षित सरीन और निशा के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी हुए।


इसके साथ ही 2002 बैच के एचसीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह और 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी सतिंदर सिवाच के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए।


देखें आदेश


IPS Transfer


Comments0