BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana News: हरियाणा में ओलावृष्टि से करीब 27 हजार एकड़ फसल को नुकसान, कहीं-कही 75 फीसदी से ज्यादा नुकसान

Haryana Farming News


Haryana News: बीते दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश से नारायणगढ़ और शहजादपुर ब्लॉक में करीब 23,485 एकड़ में गेहूं की फसल और लगभग 3,750 एकड़ में तिलहन की फसल प्रभावित हुई है।


कृषि विभाग के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जहां 1,485 एकड़ में 0-25 प्रतिशत गेहूं की फसल प्रभावित हुई, वहीं लगभग 22,000 एकड़ में 26-50 प्रतिशत प्रभावित हुई। इसी तरह, तोरिया और सरसों की फसल सहित तिलहनी फसल, 60 एकड़ में 26-50 प्रतिशत फसल प्रभावित हुई, जबकि 3,700 एकड़ में 51-75 प्रतिशत प्रभावित हुई।


विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, जिले में तोरिया की फसल कटाई के चरण में है, जबकि सरसों की फसल फूल और फली बनने के चरण में है। गेहूं वानस्पतिक एवं पुष्पगुच्छ प्रारंभ अवस्था में है।


अंबाला के उप कृषि निदेशक (डीडीए) डॉ. जसविंदर सैनी ने कहा, 'ओलावृष्टि के बाद गेहूं और तिलहन फसलों को नुकसान की खबरें हैं। विभाग की ओर से सर्वे कराया गया और मैदानी अमले से रिपोर्ट तैयार की गई है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में फसलों में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है। अन्य क्षेत्रों से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।”


वहीं, खराब मौसम और ओलावृष्टि से दोनों प्रखंडों में सब्जी किसानों को भी नुकसान हुआ है। बागवानी विभाग द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार, 345 एकड़ में प्याज की फसल और 130 एकड़ में आलू की फसल प्रभावित हुई है।


नारायणगढ़ ब्लॉक में 60 एकड़ में आलू और 30 एकड़ में प्याज की फसल प्रभावित हुई। नाशपाती और मिर्च एक-एक एकड़ में प्रभावित हुई। शहजादपुर ब्लॉक में 315 एकड़ में प्याज, 70 एकड़ में आलू और 4 एकड़ में फूलगोभी की फसल प्रभावित हुई।


जिला बागवानी सलाहकार डॉ. दिनेश कुमार ने कहा, ''ओलावृष्टि से प्याज और आलू की फसल प्रभावित हुई है। जब तक दोबारा ओलावृष्टि नहीं होती, सब्जी की फसल को और नुकसान होने की संभावना नहीं है।”

Comments0

Type above and press Enter to search.