BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Agriculture Budget 2024: बजट 2024-25 में किसानों के लिए क्या खास है? नीलीं क्रांति का आवंटन बढ़ा, जानें

Agriculture Budget 2024


Agriculture Budget 2024: बजट 2024-25 में किसानों पर कितना खास ध्यान रखा गया है? कुछ ज्यादा खास तो नहीं नजर आता लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार किसानों के लिए विभिन्न मदों में कुल 568 करोड़ रुपये अधिक आवंटित किये गये हैं। 


केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट था। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि अब तक देश के 6 करोड़ किसानों को फसल बीमा दिया जा चुका है। 


उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों की आय बढ़ी है।


जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने बजट 2024-25 में नीली क्रांति के लिए कुल करीब 2352 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जबकि पिछले साल बजट 2023-24 में यह कुल 2025 करोड़ रुपये के आसपास ही था। 


यहां हम आपको बता दें कि नीली क्रांति अभियान में सरकार का उद्देश्य देशभर के मछुआरों और मछली पालकों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। 


इसके अलावा इसे जैव सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाना है। यहां हम आपको बता दें कि सरकार ने बजट 2024-25 में कृषि के लिए कुल बजट अनुमान करीब 1,46,819 करोड़ रुपये रखा है।


वित्त मंत्री के मुताबिक, पीएम खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यम विकास योजना के लिए सरकार बजट 2024-25 में कुल करीब 880 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जबकि पिछले साल बजट 2023-24 में यह कुल करीब 639 करोड़ रुपये रखा गया था। 


वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत देशभर में करीब 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हो चुका है। सरकार अगले पांच साल में 2 करोड़ और घर बनाएगी। 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को फायदा हुआ है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पीएम किसान संपदा योजना के तहत करीब 38 लाख किसानों को मदद दी गई।

Comments0