BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana News: रिसालिया खेड़ा में 3 जनवरी से शुरु होगा जननायक चौधरी देवीलाल क्रिकेट टूर्नामेंट, दुल्हन की तरह सजा ग्राउंड

Haryana Risalia Khera


डबवाली: जननायक जनता पार्टी की और से जननायक चौधरी देवीलाल की स्मृति में आगामी 3 जनवरी से आरंभ होने वाले कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट की चल रही तैयारियां पूरी हो गई है। उद्घाटन के लिए गावं रिसालिया खेड़ा का खेल स्टेडियम पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो गया है।


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इस प्रतियोगिता में न केवल ग्रामीण आंचल से, बल्कि शहरों के प्रत्येक वार्डों से भी बड़े पैमाने पर टीमों ने पंजीकरण करवाया है। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 


इस टूर्नामेंट में कुल 208 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार तीन लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2 लाख ररुपये और तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 51-51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 


प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट में बुलेट बाईक, बेस्ट बॉलर व बेस्ट बल्लेबाज को 21-21 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। 


टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर पंजाबी रेपर हनी सिंह, पंजाबी गायक कलाकार अलफाज और गगन कोकरी अपने गीतों से समां बांधेगे।



आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए 5 गावों के लिए मैदानों का चयन किया गया है। इन गावों में सिरसा जिला का सबसे सुंदर और शानदार खेल मैदान के लिए प्रसिद्ध रिसालिया खेड़ा, चौटाला, खारिया, मंसीता और माधोसिंघाना शामिल है। 


इस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन गांव चौटाला में किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश के युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचेंगे। इस समापन समारोह पर हमारे भारतीय टीम के सदस्य वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह भी गांव चौटाला में पहुंचेंगे।

Comments0

Type above and press Enter to search.