Sports : सिरसा के रत्ताखेड़-राजपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, कांता चौटाला ने किया उद्धाटन
Haryana News: सिरसा के गांव रत्ता खेड़ा-राजपूरा मे भाई मोहन लाल कालवा S.P.O हरियाणा पुलिस की याद मे पहली ग्रामीण लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन इनेलो नेता कांता चौटाला ने किया। इस टूर्नामेंट का उद्धाटन करते हुए कांता चौटाला ने कहा कि आज के समय में खेल का बड़ा महत्व है। हरियाणा के नशे से मुक्त करने के लिए युवाओं के लिए खेल के आयोजन इसी तरह से होते रहने चाहिए।
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए इनेलो नेता ने 21000 रुपये की सहयोग राशि दी। उनके इस सहयोग के लिए गाँव और खिलाड़ियों ने धन्यवाद किया।
इस मौके पर हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा, मोहन लाल साहू, लीलाधर कुलरिया सरपंच ग्राम पंचायत रताखेडा, ओम ओमप्रकाश मास्टर, सनी गंगा, संदीप डबवाली जॉन प्रभारी बबलू जाखड़, मदनलाल मास्टर, राकेश रामगढ़, एक्स सरपंच गोरीवाला ढेला राम, राजपुरा सरपंच चंद्र भाटी और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।