BSEH 9th, 11th Date Sheet 2024: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड, BSEH ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 11वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी।
वहीं 9वीं कक्षा के लिए पेपर 17 फरवरी से शुरू होंगे। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध करा दी है।
आपको बता दें कि परीक्षाएं एक ही सत्र में सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
जहां कक्षा 9वीं की परीक्षा अंग्रेजी विषय से शुरू होगी. आखिरी पेपर 7 मार्च को संस्कृत व्याकरण का होगा। इसके अलावा 11वीं कक्षा की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी। वहीं आखिरी पेपर संस्कृत का होगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीपी यादव ने यह डेटशीट जारी की है। दोनों कक्षाओं का पूरा टाइम टेबल आप नीचे देख सकते हैं।
Comments0