BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

HBSE 10th-12th Checklist 2024 : हरियाणा में आज जारी होगी 10वीं और 12वीं की चैक लिस्ट, ऐसे करें डाउनलोड

HBSE 10th-12th Checklist 2024


भिवानी:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के सरकारी/गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयी/गुरूकुल/विद्यापीठ के परीक्षार्थियों की विवरणों में शुद्धि करने के लिए चैक लिस्ट 06 दिसम्बर यानी आज से होगी लाईव।


बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए सरकारी/गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय/गुरूकुल/विद्यापीठ के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आई.डी. पर 06 दिसम्बर से अपलोड की जा रही है। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आई.डी. व पासवर्ड  से डाउनलोड कर सकते हैं।


इस सम्बन्ध में आगे जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता रखने वाले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, आधार नम्बर एवं लिंग(Gender)/माध्यम(Medium) की शुद्धियाँ नि:शुल्क करवा सकते हैं।


यदि जन्म तिथि में शुद्धि करवाई जानी है तो 300/-रूपये शुद्धि शुल्क सहित 06 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2023 तक शुद्धि कर सकते हैं। विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तो विद्यालय मुखिया सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी शाखा में उपस्थित होकर कार्यालय कार्य दिवसों में दस्तावेज/साक्ष्य सहित नियमानुसार शुद्धि शुल्क के साथ शुद्धि करवा सकते हैं।


उन्होंने आगे बताया कि यदि विद्यालयों द्वारा निर्धारित तिथि में शुद्धि नहीं करवाई जाती है तो वे 16 दिसम्बर से 05 जनवरी, 2024 तक कार्यालय कार्य दिवसों में साक्ष्यों सहित नियमानुसार शुद्धि शुल्क के साथ सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी शाखा में उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं।


इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यदि कोई विद्यालय अपने परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के विषय/विषयों में कोई शुद्धि करवाना चाहता है तो विद्यालय 300/-रूपये प्रति विषय शुद्धि शुल्क के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर विषय शुद्धि कर सकते हैं।


उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा हेतु आधार व मानक गणित की शुद्धि नि:शुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के विषयों में ऑनलाइन आवेदन करते समय यदि प्रायोगिक विषय नहीं भरा था तथा अब प्रायोगिक विषय लेता है तो उस अवस्था में 300/-रू0 शुद्धि शुल्क व 100/-रूपये प्रति परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क सहित प्रायोगिक विषय/विषयों में  ऑनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं।


उन्होंने बताया यदि कोई परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा हेतु 05 विषयों के साथ-साथ अतिरिक्त विषय भी लेना चाहता है तो ऐसे विद्यालय प्रति परीक्षार्थी 1000/-रूपये विलम्ब शुल्क के साथ-साथ 200/-रूपये अतिरिक्त विषय शुल्क सहित अतिरिक्त विषय हेतु ऑनलाइन पोर्टल शुद्धि/आवेदन कर सकते हैं ।

Comments0

Type above and press Enter to search.