BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Hayana News : भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी, हिमाचल के बाद राजस्थान में भी ऑब्जर्वर बनाकर भेजा

 

Bhupi Hooda


चंडीगढ़: पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो चुके हैं और आज यानी 3 दिसंबर को चारों राज्यों के नतीजे आने हैं। नतीजों से पहले कांग्रेस ने सभी राज्यों में पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं। 


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को पार्टी ने राजस्थान के पर्यवेक्षक की बड़ी जिम्मेदारी दी है। 


गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी ने हुड्डा को पर्यवेक्षक बनाकर हिमाचल प्रदेश भी भेजा था और वहां सरकार बनाने के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह के बीच समन्वय बनाने में भी हुड्डा ने अहम भूमिका निभाई थी। 


आपको बता दें कि पार्टी ने हुडा के साथ-साथ मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वासनिक और शकील अहमद को राजस्थान में पर्यवेक्षक बनाया है।

Comments0

Type above and press Enter to search.