BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

School Closed In Haryana: आधे हरियाणा में आज से स्कूल बंद, बाकी जिलों में जारी हो सकते हैं आदेश, देखें लिस्ट

School Closed In Haryana


School Closed In Haryana: हरियाणा में एक के बाद एक जिले में पांचवी तक के सभी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण के चलते करीब आधे हरियाणा के स्कूलों को बंद किया जा चुका है। 


अब तक 8 ज़िलों में सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भिवानी, रोहतक, कैथल, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, झज्जर, पानीपत और सोनीपत में बच्चों के स्कूलों बंद कर दिया गया है।


रोहतक में सभी प्राइमरी स्कूल बंद 


यहां के डीसी ने आदेश जारी कर  कहा है कि 8 नवंबर से प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। डीसी ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए कि पहली कक्षा से पांचवीं कक्ष तक के विद्यालय आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्ले स्कूल भी बंद रहेंगे। 


इससे पहले कैथल में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए डीसी प्रशांत पंवार ने डीईओ को नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।


इन आदेशों में डीसी ने डीओए रविंद्र चौधरी से कहा कि वह अपने स्तर पर मौसम को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लें। 


इस पर डीओए ने पहली से 5वीं कक्षा तक के बच्चों की आठ से 10 नवंबर तक अवकाश की घोषणा की है।



जींद में भी 5वीं क्लास यानी प्राइमरी स्कूल तक छुटि्टयां कर दी गई हैं। जींद के डीसी इमरान रजा ने इस बारे में आदेश जारी किए।

इन ज़िलों में पहले से ही स्कूल बंद

गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में तो आज से स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश नर्सरी से प्राइमरी तक के स्कूलों पर लागू होगा।

गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने कहा कि यह आदेश कल से सभी प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों पर लागू होगा।

Comments0