BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana News : अब घर बैठे अपडेट करें PPP में गलतियां, सरकार ने शुरु किया एक और पोर्टल, ये रहा आसान तरीका

ppp


Haryana News: हरियाणा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में अपडेट को लेकर बड़ी ही राहत की ख़बर है। अब आप घर बैठे पीपीपी के तहत अपनी जन्मतिथि में सुधार करा सकेंगे। 


वोटर कार्ड की गलतियां भी सुधारी जाएंगी, क्योंकि सरकार ने सिटीजन डेटा वेरिफिकेशन पोर्टल शुरू कर दिया है। पोर्टल https://hrygeneralverify.hppa.in/ पर जाकर मांगी गई जानकारी देकर त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है। इसमें पीपीपी में जन्मतिथि के अलावा वोटर कार्ड को अपडेट करने की सुविधा भी दी जाती है।


अब तक फरीदाबाद में करीब 5.38 लाख लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की जन्मतिथि और आय में विसंगतियां पाई गई हैं। इसे ठीक कराने के लिए सेक्टर-12 लघु सचिवालय में लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। 


पिछले 11 माह से लोग अपनी पीपीपी गलतियों को ठीक कराने के लिए भटक रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या बुजुर्गों की जन्मतिथि को लेकर है। उन्हें धक्के खाने पड़ रहे हैं. सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल शुरू किया है।


कैसे करें पीपीपी में गलतियों को ठीक?


  • सरकार के पोर्टल https://hrygeneralverify.hppa.in/ पर क्लिक करें। 
  • पेज खुलने पर वेरिफिकेशन टाइप का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करते ही दो विकल्प खुलेंगे, पहला जन्मतिथि और दूसरा वोटर आईडी। 
  • दोनों में जो भी सुधार करना हो उस पर क्लिक करें। 
  • नीचे दिए गए कॉलम में पीपीपी नंबर दर्ज करें। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद जन्मतिथि या वोटर आईडी में हुई गलतियों को सुधारे। 
  • इससे जुड़े दस्तावेज अपलोड करे और सबमिट करें।

Comments0