BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Naya Haryana Breaking News : कुख्यात गैंगस्टर दिलेर कोटिया अमेरिका में गिफ्तार, करनाल लाकर पुलिस करेगी बड़ा खुलासा

Naya Haryana Breaking News


Naya Haryana Breaking News : कुख्यात गैंगस्टर दिलेर कोटिया अमेरिका में गिफ्तार, करनाल लाकर पुलिस करेगी बड़ा खुलासा


Naya Haryana Breaking News : इस वक्त की ब़ड़ी ख़बर आ रही है। हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर दिलेर कोटिया को अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है।



जानकारी के मुताबिक दिलेर कोटिया ने 22 जनवरी 2015 को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की हत्या कर दी थी। 


पुलिस गैंगस्टर को करनाल लाकर बड़ा खुलासा करेगी। करनाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अमेरिकी कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। 


वहीं, बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अमेरिका में बैठकर राज्य में गैंग चला रहा था।

Comments0