BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Meri Fasal Mera Byora Registration : मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल रबी सीजन के लिए जल्दी करें पंजीकरण, मोबाइल से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Meri Fasal Mera Byora Registration


Meri Fasal Mera Byora : किसानों को अपने कृषि उत्पादों को बाजारों में बेचने और सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।


पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण 12 नवंबर से शुरू हो गया है। सरकार किसानों से अपनी रबी फसलों का पंजीकरण www.fasal.harana.gov.in पोर्टल पर कराने की अपील की है। 


कृषि विभाग के पदाधिकारियों को जिले के किसानों को अपने रबी फसल का पंजीकरण उक्त पोर्टल पर कराने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया है।


फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। परिवार पहचान पत्र या आधार नंबर से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने पर ही फसल का पंजीकरण होगा।


यदि परिवार पहचान पत्र या आधार नंबर से जुड़ा मोबाइल नंबर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएं और सही मोबाइल नंबर पंजीकृत कराएं। 


मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे करें


बात दें की मेरी फसल मेरा ब्यौरा आप खुद से भी कर सकते है और अपने नजदीकी csc center पर जा कर करवा सकते है। अगर अप खुद करना चाहते है तो इस तरह से कर सकते है :


  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाएँ।
  • अब किसान अनुभाग पर क्लिक करें।
  • अब किसान पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • जो मोबाइल नंबर आप दर्ज करंगे उस पर OTP आएगा। OTP वेरीफाई करें।
  • अब आप पोर्टल पर लॉग इन हो जाएंगे।
  • अब अपने जिले का, अपने गावं का चयन करें जहाँ पर जमीन है।
  • अब आप जमाबंदी, या खेवट से अपनी जमीन सर्च करेंगे।
  • अब आप किला नंबर सेलेक्ट करेंगे।
  • उसके बाद जिस भी फसल का आप पंजीकरण करना चाहते है वह भरेंगे।
  • अब आप जिसे मंडी में फसल बेचना चाहते है वह सेलेक्ट करेंगे और फाइनल सबमिट करेंगे।
  • अब आपकी फसल का पंजीकरण हो गया है और आपके पास प्रिंट भी आ जाएगा जिसे आप अपने पास रखेंगे।



अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या जिला कृषि उप निदेशक एवं सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


Comments0

Type above and press Enter to search.