BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana Roadways Chakka Jam: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम हुआ खत्म, सरकार ने मानी सारी शर्तें

Haryana Roadways Chakka Jam


Naya Haryana News : अंबाला में दिवाली के दिन हुई रोडवेज ड्राइवर की हत्या का मामला आखिरकार दो दिन बाद सुलझ गया। 


परिवहन मंत्री के साथ बैठक के बाद सभी शर्तों पर सहमति बनने के बाद हरियाणा में रोडवेज बसें एक बार फिर से सुचारू रूप से चलने लगीं। 


उधर, अंबाला पुलिस ने भी हत्यारों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या के बाद कल पूरे हरियाणा में रोडवेज यूनियन की हड़ताल रही। लेकिन देर शाम परिजनों और रोडवेज कर्मियों की परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात के बाद सरकार ने परिवार की सभी शर्तें मान लीं। 


जिसके बाद रात 8 बजे रोडवेज की हड़ताल खत्म हो गई और बसें सुचारू रूप से चलने लगीं।



अंबाला में राजबीर की हत्या के बाद परिजनों की सबसे बड़ी मांग आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। इस मामले में अंबाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


गिरफ्तार आरोपियों में अंबाला छावनी के टोखना निवासी मनीष, धीरज और जतिन को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपनी डस्टर कार बस स्टैंड में खड़ी कर दी थी जिससे बसों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी, इसी बात को लेकर राजबीर का इन तीनों से विवाद हो गया। 


जिसके बाद इन तीनों आरोपियों ने राजबीर की पिटाई कर दी जिससे राजबीर घायल हो गया और इलाज के दौरान राजबीर की मौत हो गई।


बहरहाल, अंबाला पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 332, 353, 302 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Comments0

Type above and press Enter to search.