Haryana News : इसराना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा एक्शन मोड में दिखाई दिए। दरअसल जनसंवाद में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर मंत्री सख्ती दिखाई और बड़ा एक्शन लिया है।
कमलेश ढांडा ने गांव सींक में जनसंवाद में अनुपस्थित रहने पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) को सस्पेंड करने के निर्देश दिया है।
साथ ही सिविल सर्जन (CMO) पानीपत, जिला समाज कल्याण अधिकारी पानीपत, उपनिदेशक कृषि विभाग पानीपत, XEN सिंचाई विभाग पानीपत, SDO सिंचाई विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस कार्रवाई के बाद मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा मंगलवार को इसराना के सींक गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची थी।
Comments0