BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना, गरीबों को मिलेगा 1000 किमी तक मुफ्त यात्रा का लाभ

Haryana Roadways


Naya Haryana : हरियाणा में 2024 चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी ने इसकी शुरुआत करनाल से कर दी है। मौजूदा सरकार ने चुनाव नजदीक के चलते अब योजनाओं का प्रारंभ भी कर दिया है। वीरवार को गृहमंत्री अमित शाह ने अंत्योदय कार्यक्रम में कई योजनाओं का शुभारंभ किया। 


हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय नामांकन के लिए वीरवार को एक और नया अध्याय शामिल हो गया है, जब केंद्रीय गृह एवं राज्य मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। 


हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे होने वाले राज्य के जिला करनाल में आज आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 5वीं नई संकल्पना गृह पात्रता का शुभारंभ किया।


हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Happy)


केंद्रीय गृह मंत्री ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Happy) का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 1 लाख रुपये से कम आय वाले अंत्योदय परिवार को, जहां 3 से अधिक सदस्य हैं, प्रत्येक सदस्य को हरियाणा रोडवेज की अनुमानित राशि में 1000 किमी तक मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी।

Comments0

Type above and press Enter to search.