BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana News : समालखा को नगर पालिका से नगर परिषद बनाने ऐलान, बापौली में बनेगी सब्जी मंडी

Samalakha News


Haryana News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समालखा को नगर पालिका से नगर परिषद बनाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने समालखा वासियों के लिए करोड़ों रुपये की सौगात का पिटारा खोल दिया। 


उन्होंने कहा कि जहां जमीन मिलेगी, वहां 100-100 एकड़ के दो सैक्टर समालखा में बनाए जाएंगे। समालखा में 50 बेड के सीएचसी को 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने की भी उन्होंने घोषणा की। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि करहंस गांव से पट्टीकल्याणा के पास जो माइनर है, उस पर पूर्वी बाईपास के रूप में 8 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने रविदास सभा और कश्यप राजपूत धर्मशाला को 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। 


बापौली में बनेगी सब्जी मंडी 


मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बापौली में सब्जी मंडी बनवाई जाएगी। बापौली गांव में बस अड्डा बनवाया जाएगा। नंगला आर ड्रेन पुल पर साढ़े 4 करोड़ रुपये खर्च कर पुल बनवा दिया जाएगा। 


उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड की 9 सड़कों के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपये देने और पीडब्ल्यूडी की सड़कों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने अग्रवाल समाज को 2012 में मिली जमीन के विवाद को भी जल्द सुलझाने के लिए कहा।

Comments0

Type above and press Enter to search.