BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana News : हरियाणा में पर्यटक हॉट एयर बैलून सफारी का भी उठा सकेंगे मजा, सीएम खट्टर ने की शुरुआत

Haryana CM Hot AIr Baloon


Naya Haryana News : हरियाणा में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के साथ-साथ अब पर्यटक हॉट एयर बैलून सफारी का भी मज़ा उठा सकेंगे। 


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गेट वे ऑफ हिमाचल कहे जाने वाले पिंजौर में हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ किया। 


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली सफारी का अनुभव बेहद अच्छा रहा और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी सुरक्षित है और इसे संचालित करने वाली कंपनी ने सुरक्षा सर्टिफिकेट प्राप्त किए हुए हैं। 


सफारी की शुरुआत होने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।



मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिंजौर के पास हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और कैबिनेट मंत्री श्री कंवरपाल के साथ हॉट एयर बैलून में उड़ान भी भरी।


Comments0