BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

हरियाणा सरकार ने शुरु किया एक लाख 80 हजार से 3 लाख इनकम वाले परिवारों आयुष्मान योजना का लाभ

Cm Khattar


Naya Haryana : हरियाणा के उन परिवारों के लिए राहत की ख़बर है जिनकी आय एक लाख 80 हजार से 3 लाख तक है। 


इस कैटगरी में जिन लोगों ने आयुष्मान कार्ड का आवेदन किया था अब उनका कार्ड बनना शुरु हो गया है।


हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय परिवारों को बड़ी सौगात देते हुए 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वर्ग के परिवारों को आयुष्मान/ चिरायु योजना का लाभ देने की शुरुआत की है। 


इस योजना के तहत अभी तक 38,000 परिवारों ने आवेदन किया था। आज से इन सभी परिवारों को आयुष्मान/चिरायु योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया।


आज यहां मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वर्ग के परिवारों के सदस्यों को सैद्धांतिक रूप से कार्ड वितरित कर इस योजना का शुभारंभ किया। 


इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे।


Comments0

Type above and press Enter to search.