चंडीगढ़: इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बाहरी लोगों (गैर-हरियाणवी) ने हरियाणा प्रदेश पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और यह सब आरएसएस और भाजपा द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ऑफिस से लेकर ज्यादातर आयोग, कमीशन, बोर्ड, युनिवर्सिटीज, एजी ऑफिस और ज्यादातर तमाम संवैधानिक एवं गैर संवैधानिक पदों समेत सरकारी नौकरियों के उच्च पदों पर बाहरी लोगों (गैर-हरियाणवी) को नियुक्त करके हरियाणा वासियों का हक मारा जा रहा है।
जिन हरियाणवियों ने शिक्षा से लेकर विज्ञान, चिकित्सा, खेल, वित्तीय प्रबंधन, वैज्ञानिक प्रबंधन, परियोजना प्रबंधन समेत कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का डंका बजवाया हो आज उन्ही हरियाणवियों को इस काबिल भी नहीं समझा जा रहा कि इन महत्वपूर्ण पदों पर उनकी नियुक्ति करके प्रदेश को आगे ले जाया जा सके।
अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर भाजपा सरकार द्वारा एचईआरसी के चेयरमैन के पद पर हिमाचल प्रदेश के निवासी नंदलाल शर्मा की नियुक्ति पर सवालिया निशान लगा कर हमला बोला और कहा कि हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेवराज महाजन, हरियाणा हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन बीके कुठियाला जो माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी का कुलपति रहते भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी के आरोपी और एचपीएससी के चेयरमैन आलोक वर्मा जो पहले से ही गंभीर अनियमितताओं के आरोपी हैं, कुछ ऐसे ही उदाहरण हैं जो बाहरी लोग (गैर-हरियाणवी) हैं और जिन्हें दागी होते हुए भी अति महत्वपूर्ण पदों पर बैठा रखा है।
उन्होंने कहा कि ऐसी ही स्थिति कमोबेश सरकारी नौकरियों में भी है। भाजपा-जेजेपी सरकार सरकारी नौकरी की सभी भर्तियों में हरियाणवी युवाओं की अनदेखी कर रही है और बाहरी लोगों (गैर-हरियाणवी) को नौकरी में प्राथमिकता दे रही है।
बाहरी लोगों (गैर-हरियाणवी) को सरकारी नौकरी देने की शुरूआत भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते की थी जिसे अब भाजपा गठबंधन सरकार और भी बड़े स्तर पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी बाहरी लोग हैं वो सभी आरएसएस के लोग हैं और भाजपा सरकार के संरक्षण में जम कर लूट मचा रहे हैं। इतना तो महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को नहीं लूटा था जितना आरएसएस और भाजपा के लोग हरियाणा प्रदेश को लूट रहे हैं।
Comments0