Haryana News : हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में महिलाओं के विरूद्ध अपराध तथा मानसिक उत्पीड़न से संबंधित लंबित मामलों की सुनवाई के लिए 6 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य सरकार ने ऐलान करते हुए कहा है कि प्रत्येक जिला जहां 50 से अधिक मामले कोर्ट में लंबित हैं वहां फास्टट्रैक कोर्ट स्थापित किये जायेंगे।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें जल्द न्याय मिल सके।
फरीदाबाद में दो, गुरुग्राम, पानीपत, सोनीपत तथा नूंह जिला में 1-1 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किये जायेंगे।
Comments0