BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana News: हरियाणा में 6 टोल प्लाजा होंगे बंद, देखिए लिस्ट

Haryana News


Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के नौ साल पूरे होने पर बड़े ऐलान किए। 

उन्होंने कहा कि PWD के छह टोल बैरियर बंद कर दिए जाएंगे। 

सीएम ने बताया कि 1 नवंबर से वसीरपुर, टटियाना और गुर्जरवास PWD टोल टैक्स बैरियर बंद होंगे।

इसके अलावा 10 नवंबर को संगतपुरा का टोल बैरियर बंद हो जाएगा। 

एक दिसंबर को असगरपुर और फिरोजपुर टोल बैरियर बंद कर दिए जाएंगे। 

अब यहां से आने जाने वाले लोगों से किसी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा। 

सीएम ने बताया कि सरकार के इस फैसले से हर साल 13 करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान होगा।


Comments0