BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Asian Wrestling Championship 2023 : हरियाणा का पहलवानी में बजा डंका, देश में 60 पहलवानों में 36 अकेले हरियाणा से, देखें लिस्ट

Asian Wrestling Championship 2023


Asian Wrestling Championship 2023 : भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र, बहालगढ़ और NIS पटियाला में तदर्थ समिति (एडहॉक कमेटी) की तरफ से अंडर-17 व 23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championship 2023) लिए हुए ट्रायल में हरियाणवी डंका बजा। 

पहली बार हुए ओपन ट्रायल में देशभर से आए पहलवानों ने भाग लिया लेकिन हरियाणा के पहलवानों ने दिखा दिया की पूरे देश में उनके जैसा कोई नहीं।


किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाली प्रतियोगिता के लिए 60 पहलवानों का चयन किया गया, जिनमें से 36 पहलवान हरियाणा के हैं। अंतिम दिन दोनों केंद्र पर 310 पहलवानों ने ट्रायल दिए। जिनमें से 15 का चयन किया गया।


एशियन चैंपियनशिप का आयोजन बिश्केक में 10 से 18 जून तक किया जाएगा। जिसके लिए सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साई सेंटर व पंजाब के पटियाला स्थित एनआईएस में ट्रायल लिए गए।


सोनीपत में ट्रायल प्रक्रिया की चयन समिति में तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, साई में कुश्ती दल के मुख्य प्रशिक्षक जगमिंदर सिंह व अर्जुन अवॉर्डी रमेश कुमार गुलिया, प्रतियोगिता निदेशक ज्ञान सिंह, प्रतियोगिता मैनेजर राजीव तोमर व कुलदीप सिंह मौजूद रहे। 


शनिवार को भूपेंद्र सिंह बाजवा व साई की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर ट्रायल शुरू करवाया। वहीं एनआईएस, पटियाला में साई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक कर्नल राज सिंह बिश्नोई, तदर्थ समिति सदस्य सुमा शिरूर, प्रतियोगिता निदेशक अशोक गर्ग, प्रतियोगिता प्रबंधक अनिल मान, द्रोणाचार्य अवॉर्डी महा सिंह राव की देखरेख में ट्रायल हुए। 


चयन समिति के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि अंतिम दिन सोनीपत में पांच भारवर्ग में पहलवानों का चयन किया गया। चयन के लिए 165 पहलवानों ने पंजीकरण करवाया था। वहीं पटियाला में महिला वर्ग में 68 व ग्रीको रोमन वर्ग में 77 पहलवानों ने मुकाबले में भाग लिया। 


अंतिम दिन इनको मिला बिश्केक का टिकट 


सोनीपत साई में हुए ट्रायल में अंडर-17 फ्रीस्टाइल में विनय (हरियाणा, 92) व जसपूरण सिंह (पंजाब, 110) का चयन हुआ। अंडर-23 में शुभम (हरियाणा, 57), मोहित कुमार (हरियाणा, 61) और जसकरण सिंह (पंजाब, 65) का चयन किया गया। 


एनआईएस पटियाला में ग्रीको रोमन वर्ग : अंडर-17 में रमनदीप (दिल्ली, 92) व रौनक (दिल्ली, 110), अंडर-23 में ललित (हरियाणा, 55), प्रवीण पाटिल (महाराष्ट्र, 60) और अंकित (दिल्ली, 63) का चयन किया गया। 


महिला वर्ग : अंडर-17 में सृष्टि (दिल्ली, 69) व काजल (हरियाणा, 73) का चयन हुआ। वहीं अंडर-23 में नीलम (उत्तर प्रदेश, 50), तमन्ना (हरियाणा, 53) और ज्योति (हरियाणा, 55) ने अपना टिकट कटाया। 


चयनित 36 में से 14 बेटियों ने कटाया टिकट 


60 में से प्रदेश के 36 पहलवान चयनित हुए हैं। जिनमें महिला वर्ग की 20 पहलवानों में हरियाणा की 14 पहलवान, फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन वर्ग में 11-11 पहलवान हरियाणा से हैं।

Comments0