BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

सिरसा आला की होगी मौज, बस में सफ़र करणिया खातर या बस सेवा होगी शुरु, ईब जाओ सीधा जम्मू-कटरा

sirsa news


सिरसा : सिरसा आला खातर बड़ी राहत की ख़बर आई स। अड़ रोडवेज़ डिपू को 6 नई बीएस-6 बसें मिल गी स। इब यहाँ बीएस-6 आली 16 बस होगी। 

इसते पहलां  19 नई मिनी बसें भी डिपू के पास आ चुकी हैं जिनका रूट निर्धारित किया जा रहा है। आन आले टेम में लोकल डिपू के पास बसों को लेकर किसी प्रकार की कमी कोनी रहेगी और आम लोक आराम त सफ़र कर सकेंगे।

रोडवेज आले की और से इन बसां का संचालन जिला में बंद पड़े रूटां पर शुरू करने में किया जा गा।  रोडवेज आले शेर सिंह के अनुसार कोरोना के दौरान जिन रूटों पर बसें बंद हो चुकी थी अथवा परिचालकों की समस्या के कारण बसों का ठहराव करना पड़ा था, उन्हें अब ढंग त किया जा गा। 

रोडवेज आलो की ओर से एक सप्ताह के भीतर ही सिरसा से जोधपुर व जम्मू कटरा के लिए नई बस सेवा शुरू होगी।

बस की कमी के चालते लोका न हो री से परेशानी

विभाग की ओर त तीन नई बसें बीएस-6 माडल की उपलब्ध हो चुकी है, जिसके साथ ही अब बीएस-6 वाहनों की संख्या 16 हो चुकी है। 14 जून तक डिपू में नए माडल की कुल 40 बस मुख्यालय की ओर त भिजवा दी जा गी जिन्हें आम लोका के लिए रूट पर डाला जा रेया है।

रोडवेज डिपू के पास खटारा हो चुकी बसां न इब बाहर भगा के मारे गे। मुख्यालय की और ते डिपू को 40 नई बसें बीएस-6 माडल की उपलब्ध करवाई जा रही है। 14 जून तक कई नई बसें डियू में पहुंच जा गी। इन बसां को बड़े शहरां के रूट पर भेजा जा गा। 

दिल्ली में तो पहला ही बीएस-6 ज़रूरी स भाई

इन बसां म ते दिल्ली, चण्डीगढ़, गुरुग्राम आदि रूट पे भेजा जा गा। दिल्ली में बीएस-6 माडल की बसों न पहले ही ज़रूरी कर राख्या स। इन बसां ते धुआँ कम आवे तो जिसते प्रदूषण को कम होवे है।

जलालआनां ते कालांवाली बस सेवा न शुरू कर दिया है। रोडवेज डिपू ताईं 65 नए कंडक्टर विभाग की ओर ते इब उपलब्ध करवाए गए हैं जिन्ने इन सारी बसों में ड्यूटी दी गई है। 

Comments0