हरियाणा में इनेलो का बढ़ रहा ग्राफ, लाडवा में कई गावों के लोगों ने दिया समर्थन, जानें

haryana inld


Haryana News: हरियाणा में इस साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव से पहले इनेलो का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 


लाडवा के पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने कहा कि लाडवा में इनेलो का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग इनेलो पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 


गांव नखरोजपुर में पूर्व विधायक के नेतृत्व में प्रधान धर्मबीर सिंह, नछतर सिंह, हरिचंद, राकेश, मुकेश, गुरदास, रामकरण, अनिल, गुरमेल व अन्य दर्जनों लोगों ने अन्य दल छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। 


शेर सिंह बड़शामी ने पार्टी में शामिल हुए ग्रामीणों का स्वागत किया और कहा कि पार्टी में सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। बड़शामी ने कहा कि जल्द ही लाडवा में एक मजबूत संगठन बनाया जाएगा जो लाडवा विधानसभा का सबसे ताकतवर संगठन होगा। 


इस मौके पर इनेलो नेता जगदीप दुगारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगीर मेहरा, धर्मबीर सिंह, सुरेश कुमार, सुरजीत सिंह, दीपक धारीवाल, गोर्वधन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Next Post Previous Post