BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana Breaking News: किसानों का दिल्ली कूच के चलते अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार सहित 8 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

 

Haryana breaking newd

बिग ब्रेकिंग हरियाणा


किसानों का दिल्ली कूच के चलते अंबाला कुरुक्षेत्र कैथल जींद हिसार फतेहाबाद सिरसा  में इंटरनेट सेवाएं बंद 



आज रात से तीन दिनों तक इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट।


हरियाणा सरकार ने राज्य के 8 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट, डोंगल और बल्क SMS बंद कर दिया है। यह फैसला पंजाब और हरियाणा के किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच को देखते हुए लिया गया है।


 इंटरनेट पर पाबंदी का फैसला अंबाला, हिसार, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद और डबवाली समेत सिरसा में लागू होगा। यह रोक 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान ब्रॉडबैंड और लीज लाइन का इंटरनेट चलता रहेगा।


इसके पीछे हरियाणा सरकार ने तर्क दिया कि CID के ADGP ने किसानों की तरफ से मार्च और प्रदर्शन की कॉल दी गई है। इससे तनाव, पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज और शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है। 


इस दौरान इंटरनेट के जरिए भ्रामक जानकारी सर्कुलेट की जा सकती है। सोशल मीडिया फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर, SMS आदि के जरिए ऐसा न हो, इसलिए इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है।

Comments0

Type above and press Enter to search.