BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

हरियाणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हुई मौज, खट्टर सरकार ने इतना बढ़ाया वेतन

anganwadi worker


Haryana News: हरियाणा में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक ने पत्र जारी किया है। 


पत्र के मुताबिक, 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को अब 14,000 रुपये का मानदेय मिलेगा। उनके मानदेय में 1339 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 


पहले उन्हें 12 हजार 661 रुपये का मानदेय दिया जा रहा था। इसी तरह 10 साल से कम अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 12,500 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। पहले उन्हें 11 हजार 401 रुपये का मानदेय दिया जाता था। उनके मानदेय में 1099 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।



मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को 12 हजार 500 रुपए का मानदेय मिलेगा। पहले उन्हें 11 हजार 401 रुपए का मानदेय मिलता था। उनके मानदेय में भी 1099 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा आंगनबाडी सहायिकाओं को अब 7500 रुपए का मानदेय दिया जाएगा। 


पहले उन्हें 6781 रुपये का मानदेय मिलता था। उनके मानदेय में 719 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 


यह मानदेय 1 दिसंबर 2023 से बढ़ाया गया है। यहां आपको बता दें कि 18 नवंबर को मुख्यमंत्री ने इसमें बढ़ोतरी की घोषणा की थी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय। इसकी सहमति वित्त विभाग ने दे दी है। जिसके बाद अब ये आदेश लागू हो गए हैं।



वर्ष 2021-22 के दौरान हड़ताल पर रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का काटा गया मानदेय भी उन्हें वापस दिया जाएगा। मुख्यालय की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। 


आदेश के तहत 29 दिसंबर 2021 से पहले हड़ताल पर रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में 25 प्रतिशत की कटौती की गई और 29 दिसंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक हड़ताल पर रहने वाली आंगनबाड़ियों और सहायिकाओं के मानदेय में 75 प्रतिशत की कटौती की गई। प्रतिशत कमी।


ऐसे में अब 29 सितंबर 2021 से पहले हड़ताल पर रहने वाली (हड़ताल के दौरान की अवधि) और 29 दिसंबर 2021 से हड़ताल पर रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय से प्रति माह 100 रुपये की कटौती की जाएगी। 


अप्रैल 2022 (हड़ताल के दौरान की अवधि) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय से 200 रुपये प्रति माह की कटौती की जाएगी और शेष मानदेय जारी किया जाएगा।


Comments0