BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

हरियाणा-पंजाब के यात्रियों के लिए जरूरी ख़बर, 10 नवंबर को ये 6 ट्रेनें की गई कैंसिल, जाने क्या है वजह?

Haryana Train Cancel


Naya Haryana News : भारतीय रेलवे ने कल 10 नवंबर को अमृतसर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 6 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। रेलवे ने हरियाणा के नीलोखेड़ी-अमीन और पानीपत-बाबरपुर स्टेशनों के बीच पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इस रद्दीकरण की घोषणा की है। जिससे हरियाणा के अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत समेत पंजाब, चंडीगढ़ और नई दिल्ली के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


रद्द की गई ट्रेनों में ये शामिल हैं

इन ट्रेनों में ट्रेन नंबर 12459 नई दिल्ली-अमृतसर सुपर फास्ट, ट्रेन नंबर 12460 अमृतसर-नई दिल्ली सुपर फास्ट, ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र ईएमयू ट्रेन संख्या 04449 और कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली ईएमयू 04452 भी रद्द रहेगी।



5 पैसेंजर ट्रेनों को रास्ते में रोका जाएगा


वहीं, 5 पैसेंजर ट्रेनों को रास्ते में रोककर कुछ देर के लिए चलाने का फैसला किया गया है। इन ट्रेनों में अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस-12926, अमृतसर-कटिहार अमरपाली एक्सप्रेस-15708, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस-22430, जम्मू तवी-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस-22706 और अंबाला कैंट-नांगल डैम एक्सप्रेस 04577 शामिल हैं। आधे घंटे। रास्ते में रोक लिया जाएगा।

Comments0

Type above and press Enter to search.