Train Delayed: हरियाणा में रेलगाड़ियों के थमे पहिए, एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटे तक लेट, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

Train Delayed


Train Delayed: हरियाणा में लगातार बढ़ रही धुंध के कारण रेलगाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे गाड़ियां अपने तय समय पर रेलवे स्टेशनों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इस वजह से यात्रियों को स्टेशन पर ही बर्फीली रातें गुजारनी पड़ रही हैं। कड़ाके की ठंड में यात्रियों को लंबी देरी से ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। शनिवार को भी कई ट्रेनें अपने तय समय से घंटों लेट रहीं। यात्री बार-बार सीट से उठकर रेलवे ट्रैक की तरफ देखते हुए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। कई यात्रियों को ट्रेन के अत्यधिक लेट होने की स्थिति में बस या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा।

इन दिनों का आलम यह है कि ट्रेन लेट होने की घोषणा सुनते ही यात्री काउंटर पर पहुंचकर बार-बार ट्रेन के आने का समय पूछते हैं। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों की देरी हो रही है, जिससे वे मायूस दिख रहे हैं। रेलवे ट्रैक पर छाई धुंध को ही इन देरी की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

लेट होने वाली प्रमुख ट्रेनें:

  • झेलम एक्सप्रेस – दो घंटे बीस मिनट लेट
  • पानीपत-यूएमबी – एक घंटा लेट
  • दिल्ली जनशताब्दी – एक घंटा लेट
  • बठिंडा एक्सप्रेस – सवा दो घंटे लेट
  • सचखंड एक्सप्रेस – 12 घंटे लेट
  • दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस – 50 मिनट लेट
  • कुरुक्षेत्र दिल्ली पैसेंजर – दो घंटे लेट
  • गीता जयंती एक्सप्रेस – तीन घंटे लेट
  • मालवा एक्सप्रेस – एक घंटा 40 मिनट लेट

यात्रियों में बेचैनी का माहौल

रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें लेट आने से यात्रियों में बेचैनी का माहौल बना रहता है। वे यह जानने के लिए परेशान रहते हैं कि उनकी ट्रेन कितनी देर में पहुंचेगी, क्योंकि वे भी जल्दी में होते हैं। यात्रियों में शामिल रामलाल, बलविंद्र शर्मा और प्रवीन ने बताया कि वे ट्रेन के निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां आकर उन्हें पता चला कि ट्रेन घंटों की देरी से पहुंचेगी। टिकट पहले से बुक करवाई थी, लेकिन अब समय की कमी के कारण उन्हें निजी वाहनों या बसों का सहारा लेना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि मौसम में बदलाव और ठंड बढ़ने के बाद से ही रेलगाड़ियां निर्धारित समय से लेट पहुंच रही हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url