हरियाणा: महेंद्रगढ़ में युवक ने फांसी लगाई, परिजनों ने पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
महेंद्रगढ: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के बाघोत गांव में 13 दिसंबर की शाम को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि उसे मजबूर किया गया। इस घटना को लेकर परिजनों ने भाजपा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और उनके बेटे पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
बाघोत गांव निवासी कैलाश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बड़ा बेटा मोहित (26) और छोटा बेटा पुलकित (25) अविवाहित हैं। 13 दिसंबर की शाम को दोनों लड़के गांव में एक जन्मदिन की पार्टी से लौटे थे। रात करीब 8 बजे मोहित ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कैलाश ने बताया कि मोहित अपनी मां की आत्महत्या की कोशिश से भी मानसिक रूप से परेशान था। कुछ समय पहले उसकी मां ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी।
परिजनों ने पूर्व मंत्री को ठहराया मौत का जिम्मेदार
मृतक के पिता कैलाश शर्मा ने भाजपा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, उनके बेटे गौतम शर्मा और अन्य लोगों पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। कैलाश ने कहा कि पूर्व मंत्री ने उनके पैसे हड़प लिए और झूठे केस दर्ज कराकर उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया।
शव लेने से इनकार, अस्पताल में धरना
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में परिजनों ने शनिवार को शव लेने से इनकार कर दिया और रविवार को कनीना के नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठ गए। उन्होंने साफ कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा, वे शव नहीं लेंगे।
पुलिस का बयान
कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।
परिजनों का 19 अगस्त का आरोप पत्र
मृतक की मां नीलम शर्मा ने 19 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी और मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी थी। इसमें उन्होंने रामबिलास शर्मा पर 22 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया था।
नीलम ने कहा कि उनके पति कैलाश पुजारी, रामबिलास शर्मा के झांसे में आकर 20 वर्षों तक उनके प्रचार, रैलियों, शादी-ब्याह और फार्महाउस निर्माण जैसे कार्यों में अपनी पूरी कमाई लगा दी। जब पैसे खत्म हो गए, तो मंत्री ने उन्हें दुत्कार दिया और झूठे केसों में फंसाना शुरू कर दिया।
झूठे केस और प्रताड़ना का आरोप
नीलम ने आरोप लगाया कि रामबिलास शर्मा ने उनके बेटे मोहित को झूठे पॉक्सो एक्ट में फंसाकर जेल भिजवा दिया। उनके पति पर चेक बाउंस और जमीन पर दावा करवाकर मानसिक दबाव बनाया गया।
न्याय की मांग
परिजनों का कहना है कि मुख्यमंत्री और डीजीपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
DSP की अपील
पुलिस ने परिजनों से अपील की है कि वे शव का अंतिम संस्कार कर दें और मामले की निष्पक्ष जांच में पुलिस का सहयोग करें।