भगवान से कम नहीं बाबा साहेब अंबेडकर, पूरे देश से माफी मांगें अमित शाह, कुमारी सैलजा का बड़ा बयान
सिरसा: सिरसा में सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सदन में जो टिप्पणी की है, उससे देश और संविधान की भावना आहत हुई है। कुमारी सैलजा ने बाबा साहेब को भगवान से कम नहीं बताया और उनकी तुलना संविधान के ग्रंथ से की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
"भाजपा की आदत है बाबा साहेब का इस्तेमाल करना"
सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "जब चुनाव आते हैं, तो भाजपा को बाबा साहेब की जरूरत होती है और वे उनका नाम लेकर जनता को गुमराह करते हैं। लेकिन सत्ता में आने के बाद उनके प्रति अपमानजनक रवैया दिखाते हैं। अमित शाह की सदन में की गई टिप्पणी इसका स्पष्ट प्रमाण है।"
"बाबा साहेब हमारे लिए भगवान समान"
कुमारी सैलजा ने कहा, "बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने देश को संविधान दिया और उनका स्थान हमारे लिए भगवान जैसा है। अमित शाह की टिप्पणी ने न केवल बाबा साहेब का, बल्कि पूरे देश के संविधान का अपमान किया है। हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। गृह मंत्री को देश से माफी मांगनी होगी।"
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का विरोध प्रदर्शन
सांसद ने बताया कि अमित शाह की इस टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और केसी वेणुगोपाल सहित इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि केंद्रीय गृह मंत्री अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
"संविधान का अपमान असहनीय"
सांसद कुमारी सैलजा ने इस बात पर जोर दिया कि संविधान केवल एक किताब नहीं है, बल्कि यह देश की आत्मा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी न केवल उनके योगदान का अपमान है, बल्कि देश के लोकतंत्र और संविधान का भी अपमान है।
माफी की मांग
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अमित शाह ने माफी नहीं मांगी, तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे को सड़कों से लेकर संसद तक उठाएंगे। कुमारी सैलजा ने कहा, "हम बाबा साहेब के अपमान को कभी सहन नहीं करेंगे और इसके खिलाफ हर संभव कदम उठाएंगे।"