सिरसा के रानियां में पुलिस ने की ट्रेक्टर चालक की कुटाई, पराली लेकर जा रहा था फैक्ट्री

Sirsa Police


सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान की पराली की गांठें लेकर जा रहे ड्राइवर की पुलिस द्वारा थाने में ले जाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद किसान संगठन और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरजिंद्र सिंह जिंदा नानुवाना ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित ड्राइवर और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।

सड़क पर खड़े ट्राला से हुई झड़प

किसान नेता हरजिंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास पोड़का गांव निवासी कुलदीप सिंह का फोन आया। कुलदीप ने बताया कि वह अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान की पराली लेकर फैक्ट्री जा रहा था। रास्ते में उसके ट्रैक्टर के आगे एक ट्राला सड़क पर खड़ा था। कुलदीप ने ट्राला ड्राइवर से ट्राला एक साइड में करने का अनुरोध किया, लेकिन उसने साइड नहीं किया। कुलदीप ने अपना ट्रैक्टर दूसरी साइड से निकालने की कोशिश की, तभी पुलिस की गाड़ी आई और उसे रोककर थाने ले गई।

पुलिस पर मारपीट के आरोप

कुलदीप ने बताया कि जब उसने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, तो पुलिस ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और रास्ते में ही पिटाई शुरू कर दी। थाने पहुंचने के बाद भी एक पाइप से उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। कुलदीप ने अपने शरीर पर पड़े चोट के निशान दिखाते हुए थाना प्रबंधक पर मारपीट का आरोप लगाया।

किसान नेता ने जताया आक्रोश

हरजिंद्र सिंह ने कहा कि सरकार जहां धान की पराली जलाने पर मुकदमे दर्ज कर रही है, वहीं जब किसान पराली को फैक्ट्री में ले जाने का प्रयास करते हैं तो पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने इस घटना की निंदा की और सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

थाना प्रभारी से संपर्क नहीं हो सका

इस मामले में जब पुलिस थाना प्रभारी दिनेश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो वे अंबाला न्यायालय में व्यस्त बताए गए।

किसान संगठन की मांग

किसान संगठनों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस पर दबाव बनाने और पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मामले ने किसानों के प्रति पुलिस के रवैये और पराली प्रबंधन को लेकर सरकारी नीतियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Post Previous Post