पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बीजेपी सरकार पर तीखा हमला: राशन, तेल और फैमिली आईडी पर उठाए सवाल

Bhupinder Hooda


चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार (BJP Government) पर गरीबों और डिपो धारकों की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार पर राशन वितरण में देरी, डिपो धारकों के कमीशन का भुगतान करने, और बीपीएल राशन कार्ड में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की नीतियों ने गरीबों और जरूरतमंदों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

डिपो धारकों को 9 महीने से नहीं मिला कमीशन

हुड्डा ने कहा कि डिपो धारकों को पिछले नौ महीनों से कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण उनके परिवारों की आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार समय पर राशन और अन्य जरूरी सामान, जैसे बाजरा और सरसों तेल, वितरित करने में असफल रही है।

उन्होंने कहा, "सितंबर माह का बाजरा कई जगहों पर 12 अक्टूबर तक बंटवाया गया। यही नहीं, सरसों तेल वितरण में भी सरकार अक्सर 2-3 महीने की देरी करती है। इससे गरीबों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।"

बीपीएल राशन कार्ड में फर्जीवाड़े का आरोप

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने में गड़बड़ियों को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बीजेपी ने चुनावी लाभ के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाने में जमकर फर्जीवाड़ा किया। अब इसके चलते गरीबों को समय पर राशन नहीं मिल रहा। चुनाव के बाद सरकार कह रही है कि इतने राशन कार्ड कैसे बने, इसकी जांच होगी।"

फैमिली आईडी का जाल और गरीबों पर असर

हुड्डा ने फैमिली आईडी योजना की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाखों जरूरतमंदों के राशन कार्ड काट दिए गए। इसका नतीजा यह हुआ कि हरियाणा की 70% से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा से नीचे गई। उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ने फैमिली आईडी के नाम पर हरियाणा की जनता के गले में सांप डाल दिया है। इसी के आधार पर बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए और जो गड़बड़ियां हुईं, वह खुद सरकार की देन हैं। अब जांच की बात करना सिर्फ बहानेबाजी है।"

हरियाणा की स्थिति पर गंभीर सवाल

हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण हरियाणा आज देश के सबसे गरीब राज्यों की कतार में खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति प्रदेश की 70% आबादी के गरीबी रेखा के नीचे होने का सबूत है। उन्होंने कहा, "यह सरकार की विफलता है कि गरीबों को दाने-दाने का मोहताज होना पड़ रहा है। यह हरियाणा की जनता के साथ अन्याय है।"

सरकार की जिम्मेदारी पर जोर

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार से गरीबों और डिपो धारकों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में देरी, कमीशन का भुगतान करना और गरीबों की अनदेखी प्रदेश की जनता के साथ बड़ा धोखा है।

Next Post Previous Post