हरियाणा: अनुराग ठाकुर ने ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी, बोले- 'हिमाचल की मदद को हमेशा आगे रहे'

OP Chautala Anurag Thakhur


Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चौटाला गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने चौटाला परिवार और उनके समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत नेता के योगदान को याद किया।

चौटाला जी का जनहित के प्रति समर्पण

अनुराग ठाकुर ने ओम प्रकाश चौटाला की जनहितकारी राजनीति और समाजसेवा की प्रशंसा करते हुए कहा, "चौटाला जी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और पार्टी की सीमाओं से परे जाकर जनता और देश के लिए कार्य किया। उनका योगदान राजनीति और समाजसेवा में सदैव स्मरणीय रहेगा।"

उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश चौटाला के उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ मधुर संबंध थे। ठाकुर ने कहा, "चौटाला जी ने क्षेत्रीय समस्याओं को सुलझाने में सहयोग और संवाद को प्राथमिकता दी। यह उनके बड़े दिल और समझदारी का प्रतीक है।"

हिमाचल के प्रति चौटाला जी का विशेष प्रेम

अनुराग ठाकुर ने चौटाला जी के हिमाचल प्रदेश के प्रति स्नेह और सहयोग की दो घटनाओं को साझा किया:

  1. टांडा मेडिकल कॉलेज का मुद्दा: जब हिमाचल में टांडा मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी थी, तो प्रेम कुमार धूमल के अनुरोध पर चौटाला जी ने हरियाणा से डॉक्टरों को तुरंत रिलीव कर हिमाचल भेजा।
  2. परिवहन सहयोग: हरियाणा में हिमाचल की बसों की संख्या घटाने का प्रस्ताव था। प्रेम कुमार धूमल के निवेदन पर चौटाला जी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और बसों को जारी रखने की अनुमति दी।

अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह चौटाला जी के बड़े दिल और हिमाचल के प्रति उनके प्रेम का प्रमाण है।"

राजनीति से परे चौटाला जी का योगदान

अनुराग ठाकुर ने ओम प्रकाश चौटाला की राजनीति को जनहितकारी और दिल से की गई सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि उनकी उदारता और कार्यशैली से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेंगी।

संवेदनाएं और सम्मान

चौटाला परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि चौटाला जी का जाना न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Next Post Previous Post