‘नया हरियाणा’ एक ऐसा मंच है, जिस पर हरियाणा की संस्कृति और समाज के प्रगतिशील मूल्यों को प्रमुखता के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. यह उन सकारात्मक एवं बौद्धिक पहलुओं को उजागर करेगा, जिन्हें दूसरे या तो जगह देते ही नहीं या बहुत कम जगह देते हैं. भारत का राष्ट्रीय मीडिया ज्यादातर हरियाणा की नकारात्मक छवि को ही उजागर करता है. जिसके कारण हरियाणा की छवि नकारात्मक ज्यादा उभरती है. इसके बरक्स ‘नया हरियाणा’ हरियाणा की सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास करेगा.
हरियाणा की प्रतिभाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जो मुकाम हासिल किया है और उसे हासिल करने में जिन संघर्ष एवं चुनौतियों का सामना इन प्रतिभाओं को करना पड़ा है. उससे उभरती प्रतिभाओं को अवगत कराया जाए. ताकि उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकें. हमारे द्वारा हरियाणा की राजनीति के बदलते गुणा-गणित से जनता को रू-ब-रू कराया जायेगा. हरियाणा के नेताओं और दलों द्वारा हरियाणा को लेकर बनाई जा रही नीतियों और विज़न को स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया जायेगा, ताकि जनता का विवेक विकसित हो और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में उनकी निर्णायक भूमिका हो. जनता की भागीदारी लोकतंत्र को निरंतर क्रियाशील रखती है. जिसमें मीडिया की एक अहम् भूमिका होती है. हम अपनी इस भूमिका का निर्वाह ईमानदारी और सकारात्मकता के साथ कर सकें.
हमारा प्रयास रहेगा कि हरियाणा के विकास में हमारी एक निर्णायक भूमिका हो. जिसके लिए हमारी पूरी टीम समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति की आवाज का माध्यम बन सकें. हम अपनी भूमिकाओं का निर्वाह पूरी शिद्दत के साथ कर सकेंगे ऐसी हमें उम्मीद है. हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी का सहयोग इस मंच को हरियाणा का सबसे महत्त्वपूर्ण मंच बनाने में निर्णायक होगा और हम हरियाणवी समाज को आगे की दिशा में ले जाने में सफल होंगे.