बसपा और इनेलो कितनी सीटों पर लड़ेगी ये बात तो ओमप्रकाश चौटाला को भी नहीं बताई : अभय सिंह चौटाला
अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार को बताया अमीरों की पार्टी.
24 जुलाई 2018
Share
2677
नया हरियाणा
आज जनता टीवी के प्रोग्राम में इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह से अनेक मुद्दों पर सवाल पूछे गए. सभी सवालों के जवाब अभय सिंह चौटाला ने बेबाकी से दिए. उन्होंने ताऊ देवीलाल के कामकाज और ओमप्रकाश चौटाला के कामकाजों को विस्तार से बताते हुए खुद की पार्टी को कमेरों की, दलितों की, किसानों की, छोटे रोजगार करने वालों की पार्टी बताया. अभय सिंह चौटाला से वहां पर यह सवाल पूछा गया कि इनेलो और बसपा के बीच कितनी-कितनी सीटों पर गठबंधन हुआ है. जिसके जवाब में अभय सिंह ने कहा कि इनेलो और बसपा के बीच कितनी सीटों पर गठबंधन हुआ है, यह बात तो मैंने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को भी नहीं बताई है.
उनके इस बयान से साफ हो गया है कि इनेलो की कमान पूरी तरह से अभय सिंह चौटाला के हाथ में है. या इसे दूसरी तरह से भी समझा जा सकता है कि इनेलो और बसपा के बीच जो गठबंधन हुआ है. उसके एकमात्र रणनीतिकार और गठबंधन को सिरे चढ़ाने वाले अभय सिंह चौटाला ही हैं.
इनेलो और बसपा के बीच हुए गठबंधन से हरियाणा की विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा दोनों घबराई हुई जरूर लग रही हैं, क्योंकि विपक्ष के बयानों में यह बात बार-बार दोहराई जा रही है कि यह गठबंधन टिकने वाला नहीं है. इसका एक अर्थ सीधा यह निकलता है कि अगर गठबंधन बना रहा तो इनेलो और बसपा को इसका सीधा लाभ मिलेगा.