कैप्टन के घर पर हमला करने वालों की भूपिंदर हुड्डा से हैं नजदीकियां : अनिल विज
उन्होंने ओवैसी के बयान पर कहा कि सेना को धर्म और जाति आदि के आधार पर बांटना सही नहीं है.
20 जुलाई 2018
Share
963
नया हरियाणा
MIM नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा देश की सेना में मोदी सरकार द्वारा कितने मुसलमानों को भर्ती किया गया के सवाल पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि सेना को किसी धर्म या जाति से जोड़ना ठीक नहीं है. ओवैसी जैसे नेताओं को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
ओवैसी के मुसलमानों की फौज में भर्ती को लेकर उठाये गए सवाल पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि फ़ौज को धर्म के आधार पर बांटना देश हित में नहीं है. फौजी फौजी ही रहेगा भले ही वह किसी भी धर्म , क्षेत्र , जाति या भाषा का क्यों न हो. ओवैसी जैसे नेताओं को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा ।
विज ने अशोक तंवर द्वारा कैप्टन अभिमन्यू के घर पर हमला करने वाले गुट संबंधी बयान पर भी प्रतिक्रिया दी । विज ने कहा कि जो कैप्टन अभिमन्यु कह रहे हैं उस पर अशोक तंवर ने भी अपनी मोहर लगाई है । विज ने कहा कि अभिमन्यु की कोठी को आग लगाने वाला पूरा का पूरा वही पोलिटिकल गुट है जिनकी भूपिंदर सिंह हुड्डा से नजदीकियां रहीं हैं ।
सरकार द्वारा बर्खास्त किये गए बीबी भारती को रिइस्टेट करने पर भी विज ने सफाई देते हुए कहा कि उस मामले की जांच हो चुकी है जिसमें वह निर्दोष पाए गए हैं तभी उन्हें दोबारा लगाया गया है.