योगेंद्र यादव की बहन के अस्पताल पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा
योगेंद्र यादव हरियाणा में किसानों के बीच लगातार सक्रिय हैं.
11 जुलाई 2018
Share
900
नया हरियाणा
योगेंद्र यादव की बहन के अस्पताल पर इंनकम टैक्स की रेड पड़ी है. दरअसल योगेंद्र यादव की बहन का कलावती अस्पताल है. जिस में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. कागजात खंगालने में इनकम टैक्स की टीम लगी हुई है. अस्पताल के बाहर पुलिस बल मौजूद है. स्वराज इंडिया के संयोजक हैं योगेंद्र यादव और फिलहाल वो हरियाणा में किसानों से मिल रहे हैं.
उन्होंने शराब के खिलाफ हरियाणा में महिम छेड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इस देश की अलिखित योजना है कि जमींदार की खेती नष्ट कर उसे दिहाड़ी मजदूर बना दिया जाए। स्वराज यात्रा की चार माँगें हैं: किसानों को फसल का पूरा दाम, मजदूरों को पूरी मजदूरी, जल संरक्षण व अवैधानिक शराब ठेके बंद हों। हम युवाओं का आह्वान करते हैं कि वो इस महान उद्देश्य से जुड़ें। क्या यह रेड राजनीति से प्रेरित है?