अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है.
9 जुलाई 2018
Share
771
नया हरियाणा
पंचकूला पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने पंचकूला में NSUI के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर रहे हैं। मौजूदा भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ये झूठ की सरकार है और इसके झूठ के बारे में जागरूक करने का काम कांग्रेस कर रही है।
भाजपा सांसद राजकुमार सैनी की रैली में अश्लील डांस को लेकर कहा कि कई बार रैली के मुख्य वक्ता को नही पता होता कि क्या आयोजन किया गया है, हालांकि ये गलत और अनुचित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है। जिसके लिए सब स्तरों पर कार्यकर्ताओं से मीटिंग्स की जा रही है।