INLD है इंटरनेशल लूटेरा दल और कांग्रेस है BBC बदली, भर्ती और सीएलयू उद्योग पार्टी : मनोहर लाल
हिसार के उकलाना में आज मुख्यमंत्री ने दिखाए आक्रामक तेवर.
6 जुलाई 2018
Share
1271
नया हरियाणा
हिसार के उकलाना में आज मुख्यमंत्री मनहोर लाल आक्रामक दिखे. राजनीति में अपनी संस्कृतनिष्ठ हिंदी बोलने वाले मुख्यमंत्री के तेवर आज एकदम बदले हुए दिखे. अक्सर अपने भाषणों में बोझिल शब्दों का इस्तेमाल करने वाले मनोहर लाल आज प्रधानमंत्री मोदी की शैली में राजनीति के शोर्टफॉर्म अपनाते हुए दिखे. क्रिेकेट की भाषा में कहें तो आज फ्रंटफूट पर आक्रामक होकर खेलते दिखे.
कुछ दिन पूर्व इनेलो सांसद दुष्यंत ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उसका जवाब देते हुए उन्होंने इनेलो पर हमला बोलते हुए इनेलो की फुलफॉर्म बताई - इंटरनेशनल लूटेरा दल.
हुड्डा सरकार की कार्यनीति को उन्होंने तीन शब्दों में बयान किया और बीबीसी कहा, जिसका अर्थ बताया बदली, भर्ती और सीएलयू उद्योग. उनके कहने का मतलब साफ था कि पिछली कांग्रेस सरकार बदली के नाम पर पैसा बनाती थी, भर्ती के नाम पर पैसा बनाती थी और सीएलयू के नाम पर पैसा बनाती थी. कुल मिलाकर कांग्रेस सरकार नहीं उद्योग चलाती थी.
हमारी भाजपा सरकार ने ये सारे रास्ते बंद कर दिए. मनोहर लाल द्वारा छोड़े गए ये शार्टफॉर्म अगर जनता की जुबान पर चढ़ गए तो इन दोनों दलों के लिए आफत खड़ी कर सकते हैं.