होटलों का खाना खा-खा कर पक गए हैं तो लीजिए आपके लिए एक नए अनुभव से गुजरने का मौका आ गया है. अब आप घर बैठे कैदियों के हाथ का बना लजीज खाना घर बैठे आनलाइन आर्डर कर सकते हो. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की बुडैल मॉडल जेल ने यूटी के लोगों के लिए दिलचस्प अवसर शुरू किया है. जेल प्रशासन ने अपनी बेवसाइट भी जारी की है. जिस पर आप अपनी पसंद के खाने का आर्डर बुक कर सकते हैं.
लजीज खाने के पैसे भी भोजन की घर डिलीवरी होने के बाद देने हैं. जेल प्रशासन में इन अनोखी पहल में भोजन मेन्यू भी जारी किया है. और तो और स्पेशल थाली की भी व्यवस्था है. वैसे तो कहते हैं कि किसी को जेल का खाना न खाना पड़े तो ही सही है. जेल की हवा खा रहे कैदी अब आपकी पसंद का खाना आपको खिलाएंगे.
यह अनोखी पहल शुरू करने वाली देश की पहली जेल है, जहां वेबसाइट बनाकर खाने के आर्डर लिए जाएंगे और कैदियों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. इसकी शुरूआत चंडीगढ़ के आईजी जेल, डॉ. ओपी मिश्र ने की है.