ब्याह में बुलेट मिली है या कार, बताना पड़ेगा सरकार!
हरियाणा की खट्टर सरकार के पिटारे से अपने मुलाजिमों के लिए एक नई और अनोखी नीति निकल कर सामने आई है ।
27 जून 2018
Share
1203
नया हरियाणा
हमेशा से अपने अनोखे फरमानों से विवादों में रहने वाली हरियाणा की खट्टर सरकार ने एक बार फिर कर्मचारियों के लिए अनोखा फरमान जारी कर दिया है । इस बार जारी फरमान में हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि उन्हें शादी में ससुराल से दहेज में क्या कुछ मिला और उन्हें दहेज में मिली सम्पति का ब्यौरा सरकार को देना पड़ेगा ।
हरियाणा की खट्टर सरकार के पिटारे से अपने मुलाजिमों के लिए एक नई और अनोखी नीति निकल कर सामने आई है । सरकार के चीफ सेक्रेटरी ने 22 जून 2018 को हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के मुखिया को जारी एक चिट्ठी में ये आदेश जारी किए हैं कि , हरियाणा सरकार में कार्यरत मुलाजिमों को उनकी शादी में ससुराल पक्ष से किसी भी रूप में मिली सम्पति की लिखित जानकारी अपने संबंधित विभाग को देनी होगी इस अजीबो गरीब सरकारी फरमान को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री भी ठीक बता रहे हैं और वह भी इस फरमान के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं । विज ने तो इस फरमान के पीछे एंटी डोरी लॉ एक्ट के पालन को आधार बता डाला । लेकिन सवाल यह है कि क्या हरियाणा सरकार का ये फरमान उनके मंत्रियों , विधायकों और सरकार के अन्य पदों पर बैठे राजनैतिक नेताओं पर भी लागू है या नहीं ?