गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भजनलाल ने राजनीतिक और सामाजिक जीवन में जो नाम कमाया, वह उनके वारिस पुत्र ने खराब कर दिया। उन्होंने नाम न लेते हुए कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भजनलाल की अच्छाइयों का फल लेने का हकदार नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज आदमपुर विधानसभा के गांव सीसवाल, सदलपुर व बालसमंद में महाग्राम सम्पर्क अभियान के तहत ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई से तो उनके पिता ही अच्छे थे, जिन्होंने ठीक से शासन किया और वे हर एक के सुख-दुख की चिंता करते थे और प्रदेश के हर क्षेत्र में जाया करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ये ऐसे बाप का बेटा है, दो चुनाव पहले जब विधानसभा चुनाव आया तो बातचीत चली थी कि मिलकर चुनाव लड़ लेते हैं, साथ मिलकर लड़ते समय एक बात आई कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, हमने कहा था कि मुख्यमंत्री ऐसा अनुभवी आदमी हो जिसका जनता में कोई न कोई रसूख हो, उसको मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने पूछा कि बताओ तो सही, तो हमने प्रस्ताव रख दिया कि चौ. भजनलाल को मुख्यमंत्री बना देंगे। इस पर बाप का बेटा कहता है कि न-न मैं बाप को नहीं मानता, मुझे मुख्यमंत्री बनाओ तो समझौता करूंगा, नहीं तो नहीं करूंगा- ये है थारा विधायक-शर्म आनी चाहिए इसको।’’