सेवा करोगे तो मेवा पाओगे को चरितार्थ होते देखा गया है.
22 जून 2018
Share
2399
नया हरियाणा
बाइक वाली नर्स सुनते ही नाना पाटेकर का वह डायलॉग याद आता है जिसमें वो एक महिला पत्रकार को कलम वाली बाई कहते हैं. आपको मिलवाते हैं आज हरियाणा की उस नर्स से जो अब एमएलए हैं और जिन्हें बाइक वाली नर्स के नाम से जाना जाता है.
वैसे उत्तर भारत और विदेशों तक में दश्रिण की नर्सों का डंका बजता रहा है. उनके समर्पित होकर काम करने की वजह से. कहा जाता है कि उनके सेवा भाव का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. रोहतक के मेडिकल कॉलेज में एक हैड नर्स हुआ करती थी जो बाइक पर चलती थी. बाइक वाली नर्स उनकी पहचान बन चुकी थी. पर उनकी किस्मत का सितारा चमका पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के पिता की सेवा करने के कारण. हुड्डा के पिता चौ. रणबीर सिंह जब बीमार हुए शकुंतला ने उनकी खूब सेवा की थी. सेवा करके मेवा मिलने वाली कहावत को भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस की टिकट देकर पूरा किया.
कलानौर हलके से कांग्रेस की टिकट पर वो वर्तमान में एमएलए हैं. उन्होंने चुनावी प्रचार भी बाइक पर ही किया था.