अभय सिंह चौटाला के पुराने दोस्त पवन बेनीवाल एलनाबाद से बढ़ा सकते हैं मुश्किलें!
राजनीति में कब कौन किसके खिलाफ चुनाव लड़ेगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है.
21 जून 2018
Share
3441
नया हरियाणा
राजनीति में दोस्ती कब प्रतिद्वंद्वी में बदल जाए पता नहीं चलता. यही हुआ इनेलो नेता अभय सिंह के साथ. कभी उनके सबसे करीबी माने जाने वाले दोस्त पवन बेनीवाल ने पिछले चुनाव में अभय सिंह के खिलाफ भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. भाजपा ने उन्हें एलनाबाद से टिकट दी और उन्होंने अभय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए कड़ी चुनौती दी थी. अभय सिंह को 69,162 वोट मिले थे और पवन बेनीवाल को 57,623 वोट मिले थे.
गौरतलब है कि सिरसा जिला परिषद के सदस्य पवन बेनीवाल ने गुरुवार को आईएनएलडी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे. विधायक अभय चौटाला के बेहद करीबी माने जाने वाले पवन बेनीवाल ने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। पार्टी छोड़ते हुए उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मान-सम्मान नहीं किया जा रहा। ऐलनाबाद से आईएनएलडी विधायक अभय सिंह के खिलाफ ही पवन बेनीवाल ने चुनाव लड़े थे। उल्लेखनीय है कि पवन बेनीवाल का परिवार पिछले 4 दशक से आईएनएलडी से जुड़ा रहा है। इनके परिवार में कई विधायक और सांसद रह चुके हैं।
एलनाबाद विधान सभा
पूर्व में खारियल के नाम से जाना जाने वाला एलेनाबाद हरियाणा के सिरसा जिले का एक शहर है। एलेनाबाद का विधानसभा क्षेत्र सिरसा संसदीय क्षेत्र से संबंधित है। हिसार आयुक्त रॉबर्ट हच ने ब्रिटिश उपनिवेश के समय जगह की स्थापना की। 200 9 के विधानसभा चुनावों में एलेनाबाद के 166742 का मतदाता था। आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला वर्तमान विधायक हैं।