बरोदा सीट पर ज्यादातर वोटर हुड्डा और चौटाला के नाम पर वोट डालते हैं.
21 जून 2018
Share
1933
नया हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिसंबर 2016 में सोनीपत जिला की बरोदा विधानसभा की विकास रैली को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 161 करोड़ रुपए की घोषणाएं की थी. क्या इन घोषणाओं के जरिए मनोहर लाल बरोदा में भाजपा के लिए सीट तलाशने की कोशिश करेंगे, क्योंकि यहां से भाजपा कभी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. जबकि मुकाबला या सीधे कांग्रेस और इनेलो में होता है. अगर भूपेंद्र हुड्डा का कद कांग्रेस में घटता है तो बरोदा सीट इनेलो के खाते में जा सकती है. वर्तमान में कांग्रेस की राजनीति को देखते हुए साफ लग रहा है कि कांग्रेस हुड्डा को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने का रिस्क नहीं लेगी, वो भी तब जब भाजपा गैर जाट की राजनीतिक बढ़त लेने की रणनीति पर चल रही हो. ऐसे में हुड्डा के बजाय इनेलो के साथ जाना पसंद करेगा यहां का वोटर.