सरदार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ते लाला ओमप्रकाश चौटाला!
भारतीय समाज में राजनीति जाति और धर्म के इर्दगिर्द ही घूमती रहती है।
21 जून 2018
Share
2091
नया हरियाणा
राजनीति में कब किस नेता को कौन से पदवी से जनता नवाज दे कहा नहीं जा सकता। ऐसे ही दो मामले आज आपके सम्मुख पेश हैं पवन बन्सल की बुक- गुस्ताखी माफ से।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के विरोध के बावजूद हरियाणा के सिक्खों के लिए अलग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बना दी। चुनाव में इसके फायदे भी नजर आ रहे थे। सिक्खों ने खुशी-खुशी में हुड्डा को सरदार भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहने लगे।
ऐसा ही कुछ ओम प्रकाश चौटाला के साथ हुआ था। जब वो वैश्य समाज(बनिया) का दिल जीतने के लिए उनके समाज के सम्मेलनों में जाने लगे तो लोग उन्हें लाला ओम प्रकाश चौटाला कहने लगे थे।