भूपेंद्र हुड्डा भाजपा में जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं : अभय सिंह
ईद के मौके पर हुड्डा का राजनाथ सिंह से मिलने वाली तसवीर के बाद यह बवाल मचा था.
20 जून 2018
Share
1126
नया हरियाणा
भाजपा में शामिल होने को लेकर नेताओं द्वारा या सोशल मीडिया पर खबरें चलती रहती हैं. इसी कड़ी में इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी हुड्डा को निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा अब भाजपा में जाने के लिए प्रयास कर रहे है। लेकिन भाजपा ऐसी गलती नहीं करेगी। सबको पता है कि पूर्व सीएम ने ही कांग्रेस का दिवाला निकाला है और उनके भाजपा में शामिल होने पर भाजपा का भी यह हाल हो जाएगा। दरअसल ईद के अवसर पर पूर्व सीएम हुड्डा दिल्ली में भाजपा नेता के कार्यक्रम में पहुंचे थे, उसके बाद से ही ये चर्चा हो रही है।
पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने को लेकर सीएम खट्टर द्वारा दिये गए ब्यान पर भी चौटाला ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि चार साल के शासन काल के दौरान भाजपा सरकार एसवाईएल तक के निर्माण के लिए कुछ नहीं किया और अब जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के ब्यान दे रहे है। ताकि एसवाईएल के मुद्दे से लोगों का ध्यान हट जाए। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा एसवाईएल के निर्माण को लेकर इसलिए गंभीर नहीं है कि उन्हें डर है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी पंजाब में सीट न हार जाए।