अभय सिंह चौटाला को एक बीमारी हो गई है : दीपेंद्र हुड्डा
हुड्डा परिवार और चौटाला परिवार के बीच खींचतान चलती रहती है.
20 जून 2018
Share
1599
नया हरियाणा
अभय चौटाला हुड्डा साहब की ज्यादा ही चिंता करते है, वो क्या खाते हैं, कहां जाते हैं, जिस प्रकार से वो जानकारी रखते हैं, उससे ये स्पष्ट है कि चौटाला को एक बीमारी हो गई है, जिसका नाम है हुड्डा फोबिया। भाजपा और तथाकथित विपक्षी मगर असलियत में भाजपा के सहयोगी दल इन्हें सपनों में भी चौ भूपेंद्र हुड्डा दिखाई देते हैं। यह बात सोमवार को रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कोसली में विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए कही। जूनियर हुड्डा 30 जून को पुन्हाना में आयोजित तीसरे चरण की जनक्रांति यात्रा का निमंत्रण देने कोसली पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के मामले में हरियाणा को तली पर ले जाने का काम किया है।