सीएम सिटी करनाल में लुटेरो के हौंसले बुलंद हैं. मुगल केनाल के पास से रात 8 बजे नवीन नाम के आर्किटेक्ट को घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने गन की नोंक पर उसका अपहरण कर उसके हाथ बांध कर गन के बट से घायल किया और अपने साथ ले गए. और उसे सोनीपत में बहालगढ़ के पास सड़क किनारे छोड़ गए और 3 लाख कैश, सोने का कड़ा और कार लूटकर ले गए। रात 8 बजे वारदात को अंजाम दिया। कार मालिक ने लोगों की मदद से अपने घर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने उसे ईलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल में भर्ती करवाया ।
सीएम सिटी करनाल में पुलिस प्रशासन की ये हालत है तो बाकी के हिस्सों में कैसी होगा? यह सवाल आम जनता के दिलोदिमाग में डर की स्थिति पैदा कर रहा है. लूटेरों के हौंसले बुलंद हैं और आम जनता परेशान है.