हरियाणा में आइटम सांग करने आते हैं केजरीवाल : अशोक तंवर
राजनीति में एक-दूसरे पर विशेषणों के साथ बौछार करने की परंपरा रही है.
15 जून 2018
Share
1034
नया हरियाणा
राजनीति में एक-दूसरे को विशेषणों से नवाजने की पुरानी रिवायत रही है. इसी सिलसिले में केजरीवाल के साथ एक विशेषण ओर जुड़ गया है-आइटम सांग करने वाले. पहले इनके नाम के साथ नौटंकी जुड़ा था. जबकि आइटम सांग करने वाली अभिनेत्रियां या फिल्म समीक्षक आज तक इस शब्द की व्याख्या नहीं कर पाए हैं कि यह आइटम सांग शब्द का सही अर्थ क्या है?
फिल्मों में आइटम सांग फिल्म को आगे बढ़ाने या फिल्म में मनोरंजन तत्त्व को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले गाने को कहा जाता है. पर यह विशेषण राजनीति में केजरीवाल के इस्तेमाल करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल हरियाणा में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें बार्डर पर ही रोकना होगा. हरियाणा की राजनीति में उनका कोई वजूद नहीं है और वह केवल आइटम सांग करने आते हैं.
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने यह बयान केजरीवाल की क्षणिक राजनीति के संदर्भ में दिया होगा, क्योंकि केजरीवाल फुल टाइम राजनीति दिल्ली में करते हैं. वैसे केजरीवाल के लिए नौटंकी के आइटम सांग विशेषण का इस्तेमाल उन्हें पूरा फिल्मी किरदार बना देता है. वैसे भी उनकी तुलना नायक फिल्म के अनिल कपूर के साथ भी की जाती रही है.